Delay Marriage Remedies: जानिए, शीघ्र विवाह के प्रभावशाली उपाय
Marriage Remedies: विवाह के बिना परिवार की और समाज की कल्पना नही की जा सकती है। कई बार विवाह होने में अड़चने आने लगती हैं. इन्हें कैसे दूर करें आइए जानते हैं..
Astrological Remedies for Delay in Marriage

यदि कोई लड़की अविवाहित है और काफी प्रयास के बाद भी उसके शादी के योग नहीं बन रहे हैं तो उसे यह उपाय करना चाहिए।
यदि आप अपनी शादी के लिए कुछ टोटके अपनाना चाहते हैं, तो यहां कुछ आपके लिए सामान्य सुझाव हैं:
धान के लावा से जुड़ा उपाय
शादी की रस्मों के बीच में जब दुल्हन धान का लावा हाथ में लेकर उसे गिराती है और उस लावा को यदि कोई कुंवारी कन्या खा ले तो कहते हैं कि जल्द ही उसकी भी शादी का नंबर लग जाता है।
इसके अलावा कुछ जातियों में जब लड़की विदा होती है तो वह अपने पीछे धान का लावा उछालते हुए आगे बढ़ती है। कहते हैं कि इस लावा को खाना भी बहुत भाग्यशाली माना जाता है। इस लावा को यदि आप अपने धन के स्थान में रखें तो भी आपके घर में बहुत बरकत होती है।
हल्दी की गांठ का टोटका
हल्दी को गुरु से संबंध माना जाता है और कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत होने से शीघ्र विवाह के योग बनने आरंभ हो जाते हैं। इसके लिए कुंवारे लड़के-लड़कियों को हल्दी का यह टोटका आजमाना चाहिए। गुरुवार को पीले कपड़े में हल्दी की गांठ लेकर उसे दाईं बाजू में बांध लें। अगर आप बांधना नहीं चाहते हैं तो रात को सिरहाने रखकर सो जाएं। ऐसा लगातार 5 गुरुवार करने से जल्द ही आपको भी शादी का लड्डू खाने को मिल सकता है।
दूल्हे का सेहरा
कहते हैं कि दूल्हे का सेहरा बहुत ही शुभ माना जाता है। शादी के वक्त जब दुल्हा अपना सेहरा उतारकर रखता है तो कोई इसे यदि पहन ले या फिर कोई आपके सिर पर रख दे तो भी आपकी शादी के फटाफट योग बनने लग जाते हैं। किसी से कहकर यह नहीं करवाना चाहिए। कोई बिना कहे आपके सिर पर रख दें तो ही यह शुभ माना जाता है।
सुबह के वक्त तुलसी के दर्शन
सुबह भोर के वक्त घर के बाकी लोगों के उठने से पहले आपको आकर तुलसी के दर्शन करने चाहिए और वहीं तुलसी के पेड़ के पास ही अपनी मांग को जल से धो लेना चाहिए। ध्यान रहे कि घर के बाकी सदस्य इस चीज को न देख पाएं।
भखरा सिंदूर का टोटका
बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस सिंदूर का प्रयोग सर्वाधिक किया जाता है। जिन कन्याओं के विवाह के योग नहीं बन रहे हैं वे कन्याएं रोजाना स्नान के बाद इस सिंदूर से अपने माथे पर तिलक करें। यह टोटका लड़के भी कर सकते हैं। उन्हें भी फायदा हो सकता है।
गुरुवार का व्रत
यदि आप भी शादी करना चाहते हैं तो गुरुवार का व्रत रखना शुरू कर दें और हल्दी के जल से स्नान करें। ऐसा कम से कम 11 या 21 गुरुवार करने से आपको लाभ होगा और आपके घर में विवाह की चर्चा आरंभ हो सकती है।
गुरुवार का व्रत करके मां लक्ष्मी और विष्णुजी की पूजा करेदुर्गा सप्तशती का मंत्रकुंवारे और योग्य लड़कों को रोजाना सुबह स्नान के बाद दुर्गा सप्तशती का यह मंत्र का कम से कम 21 बार जप करना चााहिए। इसके साथ ही मन ही मन योग्य जीवनसाथी पाने की प्रार्थना करनी चाहिए।
मंत्र: पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीम्।तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्भवाम्।।