गोपनीय तंत्र साधना : Gopniy Tantra Sadhna Evam Tone Totkey | Book Review & PDF [Hindi]
Gopniy Tantra Sadhna: तंत्र, मंत्र, टोने-टोटके, गण्डे और तावीज़ भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक परंपरा का ऐसा रहस्यमय पक्ष है, जो हमेशा से ही जिज्ञासा का विषय रहा है। “गोपनीय तंत्र साधना एवं टोने टोटके गण्डे और तावीज़” इसी रहस्य की परतें खोलने का प्रयास करती है। यह पुस्तक न केवल तंत्र और टोने-टोटकों के सिद्धांतों को समझाने का दावा करती है, बल्कि उनके प्रयोगात्मक पहलुओं को भी सरल भाषा में प्रस्तुत करती है।
Gopniya Tantra Sadhana evam tone Totke Gande or Tawiz by Dr. Pream Kumar sharma | Online Shoping & Book PDF
![](https://imvashi.com/wp-content/uploads/Gopniy-Tantra-Sadhna-Evam-Tone-Totkey-725x1024.webp)
Title | गोपनीय तन्त्र-साधना एवं टोने-टोटके, गण्डे और तावीज़, काला जादू (बंगाल का चलता जादू), सेवड़े का जादू |
Author | Prem Kumar Sharma |
Publisher | D.P.B. Publications |
Language | Hindi |
Edition | 2023 |
Pages | 679 |
Cover | Hardcover |
Other Details | 21.5 cm X 14 cm |
Weight | 910 gm |
Available Soon |
अनुक्रम
- सिद्धांत एवं सूत्र 15-61
- सिद्धि एवं साधनायें 62-114
- टोने-टोटके के चमत्कार 115-156 4
- ग्रहों एवं ऋणों की शान्ति के टोटके 157-182
- सिद्ध करने वाले चमत्कारिक तांत्रिक टोटके 183-218
- दिव्य वनस्पति जीव एवं पदार्थ के ठोठके 219-239
- मंत्र सिद्धियां 240-380
- यंत्र और गण्डे-ताबीज 381-445
- तंत्र एवं मंत्र द्वारा से गोपचार 477-579
- रत्न और उनकी दिव्य शक्तियां 580-609
- विशेष महत्वपूर्ण तांत्रिक निदेश एवं देतवा-पाठ 610-655
पुस्तक अंश
दुर्लभ और अति गोपनीय पुस्तकों की श्रृंखला में हमने इससे पूर्व ज्योतिष एवं आयुर्वेद जैसे विषयों पर कई महत्वपूर्ण ग्रन्थ प्रकाशित किये हैं। इसी श्रृंखला में त्तंत्र, मंत्र, गण्डे, ताबीज आदि प्राचीन पराविद्याओं से सम्बन्धित जाने-माने विश्व प्रसिद्ध तांत्रिक श्री प्रेम कुमार शर्मा की यह पुस्तक ‘गोपनीय तंत्र-साधना एवं टोने-टोटके, गण्डे और ताबीज’ प्रस्तुत है। तांत्रिक विषयों के क्षेत्र में श्री प्रेम कुमार शर्मा की अपनी विशिष्ट उपलब्धि है। उन्होंने अपने द्वारा रचित पुस्तकों में तंत्र के सभी गोपनीय एवं दुर्गम समझे जाने वाले रहस्यों को अनावरित किया है। इस पुस्तक में श्री शर्मा जी ने तंत्र और मंत्र के सभी प्रकार के विषयों को शाखा प्रशाखा सहित सरल एवं विशिष्ट स्वरूप में बताया है।
प्रस्तुत पुस्तक में तंत्र की साधनाओं एवं सिद्धि के गोपनीय तत्व, दीक्षा के तत्व, तंत्र की गोपनीय सिद्धियाँ, हजारों, दुर्लभ मंत्र, सैकड़ों अति गोपनीय गण्डे, ताबीज, मुद्रायें, चिन्ह एवं उनको सिद्ध करके प्रभुक्त करने की विधि तांत्रिक जीव-जन्तु एवं वनस्पति के अंगों की चमत्कारी शक्तियों, बांदा के तांत्रिक उपयोग, पूजा-पाठ, दीप-दान आदि के तांत्रिक महत्व और शक्ति आदि का विस्तृत विश्लेषण किया है। इसके साथ ही इसमें रत्नों को सिद्ध करके उपयोग करने के तरीके भी बताये गये हैं।
यह पुस्तक तंत्र, मंत्र, तांत्रिक वनस्पति, तांत्रिक जाप, यंत्र, गण्डे-ताबीज, दीक्षा, सिद्धि आदि विषयों को सम्पूर्ण रूप से अपने अन्दर समाहित किये हुए है। साथ ही इसमें श्री प्रेम कुमार शर्मा द्वारा बतायीं गयी सिद्धि की तमाम वे गापनीय प्रक्रियायें हैं, जो गोपनीयता के आवरण के कारण न कोई तांत्रिक बताता है, न ही पुस्तकों में कहीं इनका उल्लेख किया जाता है; फलतः अधूरे ज्ञान और अधूरी प्रक्रिया के कारण सम्पूर्ण पुस्तक ही निरर्थक हो जाती है।
यदि आप तंत्र के किसी भी क्षेत्र की, किसी भी विषय की साधना करना चाहते हैं या सिद्धि के लिये प्रयत्न करना चाहते हैं, तो यह पुस्तक आपके लिये सर्वाधिक उपयोगी सिद्ध होगी।
नजर दोष निवारक टोटके
- 9 डंडी वाली लाल मिर्च लेकर डंडी को नीचे रखते हुए 21 बार रोगी के शरीर पर चांद से तलवों तक स्पर्श कराते लायें, फिर सिर के चांद से प्रारम्भ करें। ऐसा 21 बार करें और मिर्च को पहले से सुलगायी कडे की दहकती हुई अग्नि में डाल दें। (परीक्षित है)
- दूध में पांच चम्मच घी मिलाकर उसमें आक की जड़ का एक चम्मच राख डालें और इस दूध से सिर से लेकर तलवों तक मलें, फिर गर्म पानी से स्नान कर लें। स्मरण रखें। नजर उतारने के लिए सिर से प्रारम्भ करके तलवों तक क्रिया की जाती है। उल्टा न करें। (परीक्षित है)
- बच्चे को गले में सफेद मदार की माला पहनाने से नजर नहीं लगती। ऊपरी टोने-टोटके के प्रभाव का भी कोई भय नहीं रहता।
- हल्दी के द्वारा पीले रंग के रंगे हुए सूती कपड़े में अजवायन रखकर, पोटली-सी बनाकर काले धागे के द्वारा बच्चे के गले में लटकाये रखने से उसे बुरी नजर नहीं लगती।
- गाय के ताजा गोबर का दीपक बनाकर, उसमें छोटा-सा गुड़ का एक टुकड़ा व सरसों का तेल डालकर घर के प्रमुख द्वार की दहलीज के मध्य जलाकर, नजर लगे व्यक्ति अथवा बच्चे को दिखाकर दीपक की ज्योति को किसी चमड़े की चप्पल अथवा जूते से बुझा दें। इस क्रिया से नजर उतर जायेगी।
- बुरी नजर उतारने के लिए राई के सात दाने, नमक की सात छोटी-छोटी डली, सात बार उतारकर जलती चिता में डाल दें। इस क्रिया को करते वक्त किसी की टोक नहीं लगनी चाहिए। साथ ही ये सारे कार्य बायें हाथ से करने चाहिए।
- किसी भी रोज संध्याकल में गाय का कच्चा दूध मिट्टी के किसी बर्तन में भरकर, बायें हाथ से नजर लगे बच्चे के सिर से सात बार उतारकर चौराहे पर रख आयें या किसी कुत्ते को पिला दें।
- एक साबुत लाल मिर्च, सिन्दूर, लोहे की एक नुकीली कील व साबुत उड़द के दाने-इन सबको सफेद सूती वस्त्र में पोटली-सी बनाकर , फिर किसी की भी कुदृष्टि उसे परेशान न कर पायेगी।
सुख पूर्वक प्रसव करवाने के टोटके
- प्रसवकाल में स्त्री के स्तनों पर बारहसिंघे का सींग बांध देने से बिना अधिक कष्ट के प्रसव हो जाता है।
- यदि किसी नारी को प्रसव में अत्यधिक वेदना हो रही हो, तो उस नारी का नामोच्चारण करते हुए ताड़ वृक्ष के उत्तरी क्षेत्र का सिरा उखाड़कर घर ले आयें व उसे सूती लाल धागे में लपेटकर नारी की कमर में बांध दिया जाये, तो प्रसव सरलतापूर्वक हो जाता है। प्रसवोरांत उस धागे को किसी जलाशय में छोड़ आयें।
- सर्पदंत के ताबीज को गले में लटका देने से प्रसव ठीक समय पर हो जाता है।
- स्त्री के तलुवों के नीचे गिद्ध का पंख बांध देने से भी प्रसव समय पर है।
प्रसव सम्बंधित टोटके
- किसी सफेद कोरे कागज पर जेवल “चक्रव्यूह” लिखकर नारी को दिखा देने मात्र से भी उसे प्रसव हो जाता है।
- गर्भवती स्त्री को इंदु, सुधा व समुद्र-इन तीनों का नाम जोर देकर सुनाने से गर्भस्थल मूल अपना स्थान छोड़ देता है, यानि बच्चा सुखपूर्वक हो जाता है।
- यदि प्रसवकाल में बचा अस्वाभाविक ढंग से टेढ़ा हो जाये अथवा गर्भाशय में अटक जाये, तो ताजा शरपंखी की जड़ को लाकर गर्भवती स्त्री के सिर के केशों में बांध दें। प्रसव सहज रूप से तथा सुखपूर्वक होगा।
- 38 दाने साबुत काले उड़द और 40 दाने चावल मिलाकर किसी गड्ढे में दबा दें और ऊपर से कागजी नींबू निचौड़ दें। शत्रु का नाम भी लें। शत्रु नाश होगा।
ससुराल में खुश रहने का टोटका
कन्या का जब विवाह हो चुका हो और वह विदा हो रही हो तब एक लोटे में गंगाजल लेकर उसमें थोड़ी हल्दी, एक पीला सिक्का डालकर लड़की के ऊपर उतारकर उसके आगे फेंक दें। वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा।
रूठकर गया व्यक्ति वापस लाने का टोटका
चमकीले हरे धागे की रील, हरा कागज, साबुत हरिद्रा, पीतल का टुकड़ा यह सब मिलाकर घर का मुखिया अगर कुएं में अनटोक डाल दें, तो गया व्यक्ति वापस आ जाता है।
मधुमेह, मेद, स्वरभंग एवं मूकता निवारण-मंत्र
ॐ भूः भुवः स्वः ॐ तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् ।
विधि- रोगी को उपरोक्त मंत्र का जाप प्रातः काल स्नान के बाद प्रत्येक दिन नियमित 21 बार करना चाहिए। रात्रि में सोते समय भी 7 बार मंत्र का जाप करना चाहिए। ध्यान में गायत्री के स्वरूप को केन्द्रीभूत करना चाहिए। मंत्र जाप हो जाने के बाद प्रार्थना निवेदित करना चाहिए। हे माता! मुझे मधुमेह, मेद, स्वरभंग एवं मूकता से मुक्ति दिलवाओ। कुछ ही दिनों में चमत्कारिक लाभ प्राप्त होगा।
समीक्षा (रेटिंग: ⭐⭐⭐⭐ (4/5)
गोपनीय तंत्र साधना एवं टोने टोटके गण्डे और तावीज़” एक रोचक पुस्तक है जो परंपरागत रहस्यमय विधियों और उनके आधुनिक प्रयोगों के बीच पुल का काम करती है। यह ज्ञानवर्धक है, लेकिन इसे अंधविश्वास के चश्मे से देखने के बजाय शोध और तर्क की दृष्टि से पढ़ा जाना चाहिए।