गुह्येश्वरी माता मंदिर, काठमांडू नेपाल
गुह्येश्वरी माता मंदिर नेपाल की राजधानी काठमांडु में स्थित हिंदुओं का प्रमुख तीर्थ स्थल है। इसकी गिनती 51 शक्तिपीठ मे होती है।
Guhyeshwari Mata Temple is a major pilgrimage site for Hindus located in Kathmandu, the capital of Nepal. It is counted in 51 Shaktipeeth
गुह्येश्वरी माता मंदिर (Guhyeshwari Temple, kathmandu nepal)
गुह्येश्वरी या गुजयेश्वरी माता मंदिर (Guhyeshwari or Guhjeshwari Temple) नेपाल की राजधानी काठमांडु में स्थित हिंदुओं का प्रमुख तीर्थ स्थल है। यहाँ देवी सती के शरीर का संधिस्थल (शौच अंग) गिरा था। जिस कारण इसकी गिनती 51 शक्तिपीठ मे होती है। इनका एक अन्य नाम गुह्याकाली भी है।
गुह्येश्वरी मंदिर, पशुपतिनाथ मंदिर से कुछ दूरी पर बागमती नदी के दूसरी तरफ स्थित है, मंदिर की शक्ति ‘महामाया’ और शिव ‘कपाल’ हैं। इस मंदिर का महत्व तंत्र में होने के कारण यहां आने वाले श्रद्धालुओ में तांत्रिकों की संख्या भी अधिक होती है।
गुह्येश्वरी मंदिर का इतिहास (History of Guhyeshwari Temple )
गुह्येश्वरी शक्तिपीठ लगभग 2500 साल पुराना है। 17वीं सदी में राजा प्रताप मल्ला ने इस मंदिर का निर्माण कराया था। इसके बाद कांतिपुर के नौवें राजा ने पगोड़ा शैली में बने इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया।
पौराणिक मान्यता (Mythological Belief)
गुह्येश्वरी (Guhyeshwari)दो शब्दों गुह्या (सीक्रेट) और ईश्वरी (देवी) से मिलकर बना है। यह काठमांडू में यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स में से एक है। पौराणिक मान्यता अनुसार यहां देवी सती के शरीर का संधिस्थल (शौच अंग) गिरा था।
वर्तमान स्वरूप (Present form)
गुह्येश्वरी माता मंदिर (Guhyeshwari Temple) में प्रत्येक वर्ष नवरात्रिके अवसर पर मेला लगता है, जिसमे लाखो की संख्या में श्रद्धालु आते है। एक आंकड़ों के अनुसार हर साल भारत से लगभग 6 लाख से अधिक श्रद्धालु पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन करने जाते हैं और इनमें से ज्यादातर गुह्येश्वरी शक्तिपीठ दर्शन भी करते हैं।
Tags:- shaktipeeth Nepal, Guhyeshwari Temple History, Guhyeshwari Temple Photo, Guhyeshwari Temple Travel guide in hindi, Kathmandu, Nepal Temple.