Hair on Hand: हाथों के बाल से जानें व्यक्ति का स्वभाव
Hair on Hand: व्यक्ति के हाथों में उगे हुए बाल वैसे तो कोई खास नहीं लगते, परन्तु यदि इन्हें हस्तरेखा (Palmistry) की दृष्टि से देखा जाए तो ये बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं। और इसके माध्यम से आप व्यक्ति के स्वभाव (Nature) के बारे में बहुत कुछ पता लगा सकते हैं
In This Article You Can Find:-
- Why do humans have hairs?
- Know the nature of a person from the hair of the hands:
- why do i have hair on the back of my Hand?
- Is it normal to have hair on your hand?
Know the nature of a person from the hair of the hands: सबसे पहले यह जान लें कि बाल एक बारीक ट्यूब की भांति होता है, यह प्राकृतिक त्वचा की शिराओं अथवा नाड़ियों से संबंध रखते हैं, यह बाल और टयूब शरीर की ऊर्जा को बाहर निकालने का कार्य करते हैं। ज्योतिष के विद्यार्थियों को जान लेना जरूरी है कि इसमें मानव के स्वभाव पर भी प्रभाव पड़ता है।
करपृष्ठ में बाल का होना (What does it mean to have hair on your hands?)
ज्योतिष विद्वानों ने इस पर काफी अनुशंधान किया और करपृष्ठ पर रोएँ या बाल को तीन कक्षाओं में बांटा-
(क) भूरे या हल्के रंग के बाल: जिनके हाथ पर भूरे या हल्के रंग के सूक्ष्म बाल हों वे मृदु स्वभाव के, सज्जन, शीघ्र दूसरों के प्रभाव में भा जाने वाले होते हैं, किन्तु ये लोग कुछ आलसी स्वभाव के होते हैं और अधिक परिश्रम करना पसन्द नहीं करते।
(ख) काले बाल: यदि बाल काले हों तो मनुष्य के स्वभाव में उग्रता होती है। इनके प्रेम में वासना तथा ईर्ष्या की मात्रा बहुत होती है। ये लोग कुछ चिड़चिड़े मिजाज के होते हैं और सहिष्णुता कम होने के कारण इन्हें शीघ्र क्रोध आ जाता है।
(ग) लाल और मोटे बाल: यदि हाथ के बाल लाल और मोटे हों तो काले बाल होने के, जो गुण या अवगुण ऊपर बताये गये हैं वे सब किन्तु तीव्र मात्रा में इस प्रकार के व्यक्तियों में पाये जाते हैं।
करपृष्ठ में बाल का न होना (lack of hair in Hand)
करपृष्ठ पर बाल नहीं होना मृदुता का लक्षण है। ऐसे व्यक्ति स्वभाव से भावुक और लोगो का हित चाहने वाले होते है। यह जो भी कार्य करते है सोच विचार कर करते है।
इसके विपरीत बाल होना शारीरिक शक्ति का तथा हृदय की कठोरता का सूचक है। बाल जितने पतले और विरल हों उतना ही मृदु प्रकृति का मनुष्य होगा किन्तु यदि घने और अधिक हों तो इससे विपरीत फल होगा। ऐसा समझना चाहिए।
Search Key: Know the nature of a person from the hair of the hands, Hair on hand Palmistry Meaning In Hindi,