
हनुमाना बाहुक (Haanuman Baahuk in HIndi)
एक बार गोस्वामी तुलसीदास (Goswami Tulsidas) वात व्याधि से पीड़ित हो गए। फोड़े-फुंसियों की वेदना असहनीय थी। विभिन्न औषधि, तंत्र मंत्र उपास से भी कोई लाभ नही हुआ। दिनोंदिन बढ़ते इस असहनीय कष्ट से हताश होनकर तुलसीदास जी ने अंत में पवन पुत्र हनुमान जी की वंदना आरंभ कर दी और हनुमान जी की कृपा से उनका सारा कष्ट पूरी तरह से हो गया।
“हनुमानबाहुक” (Hanuman Bahuk) तुलसीदास द्वारा रचित 44 पद्यों का एक प्रसिद्ध स्तोत्र हैं। हनुमान उपासकों का हनुमानबाहुक विशेष आस्था हैं। उनका विश्वास है कि इसके नित्य पाठ से मनोवांछित मनोरथ पूर्ण हो जाते हैं।
॥ हनुमानबाहुक॥
॥ हनुमानबाहुक संपूर्णम् ॥
Composed by poet saint Goswami Tulsidas Shree Hanuman Bahuk is a devotional hymn in praise of Lord Hanuman. It was composed by him while he was suffering from diseases and physical pain. This Hanuman Bahuk is believed to have cured him of his physical suffering.
You Just Read:- Hanuman Baahuk
Search Key:- Hanuman Baahuk Tulsidas Lyrics, Hanuman Baahuk benefits in Hindi, Path vidhi.