Eye Blinks & Personality: पलकों की झपकन से जाने व्यक्तित्व के राज
Eye Blinks & Personality: कहते हैं आंखें दिल का आईना होती हैं। किसी भी व्यक्ति के दिल का हाल उसकी आंखें कह देती हैं। मतलब जो आंखों को पडऩा सीख लेते हैं वे किसी के भी दिल की बात को आसानी से समझ सकता हैं।
पलकों की झपकन से जाने व्यक्तित्व के राज (Eye blinks reveal the secrets of your Personality)
आंखों को पढऩा तो फिर भी बहुत लोग जानते हैं लेकिन आप ऐसे कितने लोगों को जानते हैं जो पलकों के झपकने के अंदाज से व्यक्ति का स्वभाव को बता देते हैं? लेकिन ज्योतिष में यह भी सम्भव हैं। तो आइये जानते हैं कैसे जानें जा सकते है पलकों की झपकन से व्यक्तित्व के राज।
आंख क्यों झपकती है? (Why You Blink Your Eyes)
जैसा कि आप जानते है। आंखों की पुतलियां तो स्थिर रहती है लेकिन पलकें झपकती हैं। यदि यह क्रिया न हो तो आंखों की नसों पर दवाब पड़ेगा और उससे आंखें खुश्क हो जाएंगी। नज़र भी कमजोर हो सकती है।
हमारी नींद की अवस्था में आंखें बंद रहती हैं तो मन को बड़ी ठंडक और शांति महसूस होती है। बार बार आंखें झपकने से आंखों में आर्द्रता पैदा होती है और उनके कई रोगों से बचाव होता है।
1 में कितनी बार आंख झपकती है (How many times do our eyes blink in 1 minute)
सामान्य तौर पर एक इंसान की 1 मिनट में 10 बार पलकें झपकती हैं। अगर आपकी पलकें इससे ज्यादा झपकती हैं तो आपको अलर्ट होने की जरूरत है क्योंकि यह ब्लेफरोस्पाज्म (Blepharospasm) बीमारी के लक्षण हो सकते हैं।
इस बीमारी में पलकों को बार-बार झपकने से न केवल आंखो में दर्द होता है, बल्कि आंखों की मांसपेशियां भी सिकुड़ जाती हैं। इस कारण नेत्र हीनता का खतरा बढ़ जाता है।
Eye Blinks & Personality (पलकों की झपकन और व्यक्तित्व के राज)
पांच सेकंड में पलकें झपकाने वाले अपने जीवन से परेशान वैभव व समृद्धि हीन होते हैं।
दस सेकंड में पलकों को झपकाने वाले दूसरों पर आश्रित रहते हैं ये अपना काम दूसरों से करवाकर अधिक खुशी महसुस करते हैं।
पन्द्रह सेकंड में पलकें झपकाने वाले तेजी से निर्णय लेने वाले और चतुर होते हैं।
बीस सेकंड में पलकें झपकाने वाले स्थिर बुद्धि वाले और प्रभावशाली होते हैं।
पच्चीस सेकंड में पलकें झपकाने वाले अपने आप एक अजीब सा आकर्षण लिए होते हैं इनमे सम्मोहित करने की क्षमता हो।
Search Key: Body Language, Eye Blinks & Personality in Hindi , How to read individuals from the blinking of their eyes?