Lizard in Dreams: जानिए, छिपकली से जुड़े सपनों के फल
Sapne Me Chipkali Dekhna: अगर आपको सपने में छिपकली दिखाई दे तो इसके पीछे एक संकेत छिपा हुआ है। स्वप्न शास्त्र में इसके बारे में विस्तार से बताया गया है। आइए जानते हैं स्वप्न में छिपकली देखने का क्या अर्थ होता हैं..

सपने में छिपकली या गिरगिट देखना (Lizard Dream Interpretation)
एक अनुमान के मुताबिक दुनियाभर में छिपकलियों की लगभग 5000 से भी ज्यादा प्रजातियां पाई जाती है। हमारे घरों में पाई जाने वाली छिपकलीयां “गेको प्रजाति” की होती है। यह छिपकली भारतीय उपमहाद्वीप में ही पाए जाते है।
इनका शरीर 8 से 14 सेंटीमीटर तक लम्बा होता है। इन्हे प्रायः घरों की दीवारों और छतों में देखा जाता है। लेकिन कभी कभी ये जमीन पर भी उतर आते है। सर्दी में यह सुप्त अवस्था में चले जाते है और गर्मियों में पुनः बाहर निकल आते है। कीड़े मकोड़े, मच्छर, कॉकरोच इनका प्रिय भोजन है।
Video Tutorial: If you’d prefer Reading Article, then just keep Reading.
1. सपने में छिपकली अथवा गिरगिट देखना (Seeing Lizard or chameleon in dream)
सपने में छिपकली अथवा गिरगिट देखना प्रायः शुभ नही समझा जाता है। इस स्वप्न के फलस्वरूप आपको निकट भविष्य में अपमान अथवा धन हानि का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप सपने में शांत पड़ी हुई छिपकली देखते है तो यह अत्यधिक हानि का संकेत है।
2. सपने में छिपकली का शरीर में चढ़ना (Dream of Lizard jumping on you)
अगर आप सपने में छिपकली को शरीर में चढ़ते हुए देखते है तो यह शुभ संकेत नही है। इस प्रकार का स्वप्न रोग अथवा शारीरिक कष्ट की सूचना देता है।
3. सपने में घर में घुसती हुई छिपकली देखना (Lizard entering in the house)
अगर आप सपने में घर में घुसती हुई छिपकली देखते है, तो यह निकट भविष्य में आने वाली घरेलू परेशानियों का सूचक है।
4. छिपकली द्वारा आपका पीछा करना (Dream of lizard chasing You)
अगर सपने में छिपकली अपका पीछा करता हैं तो इसका मतलब है कि आप या आपके परिवार पर संकट आ सकतवि है। अगर छिपकली सपने में आपको नहीं पकड़ पाती है, तो इसका अर्थ है कि आप मुश्किल से बचाव कार लेंगे
5. सपने में छिपकली का डरकर भागना (Dream of lizard running away)
अगर सपने में छिपकली या गिरगिट आपसे डरकर भाग रहे है तो यह एक शुभ संकेत है। शत्रु आपसे हार स्वीकार कर लेंगे। अगर आप किसी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं, तो आप प्रतियोगिता में सफल हो सकते हैDream of lizard chasing
6. सपने में छिपकली का कीट पतंगों पर आक्रमण करना (Lizards attacking moths)
सपने में छिपकली का कीट पतंगों पर आक्रमण करना या उसे खा जाना, शुभ संकेत नही है। इस स्वप्न का अर्थ है, कि कोई आपके धन पर घात लगाए बैठा है। निकट भविष्य में चोरी अथवा धन हानि होने की संभावना है।
8. सपने में छिपकली का काटना (Dream of lizard biting me)
अगर सपने में आपको छिपकली काट लेती है तो यह शुभ स्वप्न नही है। आप निकट भविष्य में बीमार पढ़ सकते है। अतः आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए और नियमित जांच के लिए अस्पताल जाना चाहिए।
अगर कोई नौकरी पेशे वाला व्यक्ति यह स्वप्न देखता है तो उसे नौकरी में परेशानी का समाना करना पड़ सकता है। अगर आप किसी नौकरी की तलाश में लगे है तो आपको अच्छा ऑफर नही मिलेगा।
7. सपने में छिपकली को मारना (Dream of Killing a lizard)
सपने में छिपकली को मारने का दृश्य देखना एक शुभ संकेत है। इस स्वप्न के फलस्वरूप आप शत्रु पर विजय प्राप्त करेंगे। अगर आप किसी समस्या से झुझ रहे है तो आप जल्द ही उससे छुटकारा पा लेंगे।
नोट: स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में छिपकली अथवा गिरगिट देखने का फल एक जैसा होता है। इसलिए वीडियो में जो फल छिपकली का बताया गया है, वही फल गिरगिट का भी होगा।
Search Key: Sapne mein chipkali dekhna sapne mein chipkali dekhna shubh ya ashubh, sapne mein bahut sari chipkali dekhna, sapne mein mari chipkali dekhna, sapne mein pani mein chipkali dekhna 10 common dreams about lizards and their interpretation