मूलांक 1 | Numerology
मूलांक 1 (Birth Date 1, 10, 19, 28)
मूलांक (Mulanak) को अंग्रेजी में रूलिंग नंबर (Ruling Number) कहते है। इसे रुट नंबर (Root Number), भाग्य नंबर (Fate Number), रेडिक्स (Redix Number) आदि नामों से भी जाना जाता है।
“मूलांक व्यक्ति के जन्म तारीख का योग होता है” अर्थात जिस तारीख को आपका जन्म हुआ होगा उस तारीख का जोड़ या योग ही उस व्यक्ति का मूलांक होता है। मूलांक को प्राप्त करके अंक शास्त्र द्वारा मनुष्य के स्वभाव एवं उसकी विशेषताओं के बारे में काफ़ी कुछ पता लगा सकता है।
मूलांक 1 भविष्यकथन 2022 (Ruling number- 1 Prediction 2022)
- स्वामी:- सूर्य
- जन्म दिनांक:- 1,10, 19, 28 (English Calender)
जिन व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ हो, उनका मूलांक 1 होता है। क्योंकि उनके जन्म तारीखों का योग 1 होता है- (1=1, 10=1, 19=1+9=10=1, 28=10=1। यदि आपका जन्म भी इन तारीखों में हुआ है तो आपको यह लेख जरूर पढ़ना चाहिए..
मूलांक 1 चारित्रिक विशेषता (Individual Characteristics of Ruling number 1)
मूलांक 1 का स्वामी ग्रह सूर्य है। ऐसा व्यक्ति अपने आप सब कुछ समझने वाला, अपने कार्य क्षेत्र में नए आविष्कार करने वाला और कड़क स्वभाव वाला होता है।
मूलांक 1 वाले लोगों के अंदर अद्भुत नेतृत्व क्षमता होती है। किसी भी कार्य को करने में यह निपुण होते हैं। ऐसे लोग ऊर्जा से भरे रहते है, और शीघ्र थकान भी महसूस नही करते। फलस्वरूप मान, सम्मान, यश, कीर्ति बहुत जल्दी अर्जित करते है।
एक अंक से प्रभावित व्यक्ति उच्चाभिलाषी होते हैं और किसी का नियंत्रण पसंद नहीं करते। ये जिस कार्यक्षेत्र में भी प्रवेश करेगें, संचालक या अध्यक्ष होना चाहते हैं। इनके स्वभाव में जिद्द और स्वाभिमान साफ देखा जा सकता है।
एक अंक वाले व्यक्तियों पर सूर्य का प्रभाव और भी अधिक होता है यदि जन्म 21 मार्च से 19 अप्रैल के मध्य हुआ है। क्योंकि इस काल खण्ड में सूर्य अपनी उच्च राशि ‘मेष’ में स्थित होता है।
मूलांक 1 शिक्षा और व्यवसाय (Education & Profession)
मूलांक 1 के व्यक्ति शिक्षा का महत्व समझते है, यदि उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विदेश में जाना पड़े तो विदेश भी चले जाते है। शोध कार्य मे इनकी गहन रुचि होती है। ऐसे व्यक्ति महत्वकांशी होते है, हर क्षेत्र में अव्वल आना चाहते है।
मान, पद, प्रतिष्ठा प्राप्त करने के लिए यह कठोर परिश्रम करने से भी नही चूकते। प्रायः ये लोग उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं। इनका उत्साही स्वभाव इन्हें लगभग सभी तरह की परीक्षाओं में सफलता दिलाता है।
मूलांक 1 वाले व्यक्ति में गजब की नेतृत्व क्षमता होती है। जिस कारण ऐसे लोग राजनीति और प्रशासन क्षेत्र (IPS, PCS आदि) में अधिक सफलता प्राप्त करते देखे गए है। इसके अलावा डॉक्टर, केमिस्ट, सिनेमा, पत्रिका, प्रबंधक, प्रिंटिंग आदि इनके प्रमुख पसंदिता फील्ड है।
मित्र तथा पारिवारिक जीवन (Friends & Family Life)
मूलांक 1 वाले बाहर से कठोर दिखने के बावजू अंदर से मृदु स्वाभाव के होते है। इनका अपने परिवार जनों से बेहद लगाव रखते है। ये अपने घर मे मुखिया की भूमिका निभाते है। किसी भी घरेलू मामले के निर्णय में इनकी सलाह अवश्य ली जाती है। भाई बंधु की मुसीबतों में हर संभव सहायता करने का प्रयास करते हैं।
इनके कुछ सगे सम्बंधी ऐसे भी होते हैं जो इन्हें हानि पहुंचाना चाहते हैं फिर भी उनकी भलाई करते रहते हैं। अधिकांशत मित्र 2, 3, 9 मूलांक वाले ही होते हैं वैसे 1, 6, 7 मूलांक वालों से भी इनकी खूब निभती है।
मूलांक 1 प्रेम संबंध तथा वैवाहिक जीवन (Love and marriage Life)
मूलांक 1 वाले का वैवाहिक जीवन सामान्यतः सुखी रहता है। ऐसे लोग प्रेम के प्रति वफादार होते है। लेकिन ऐसे लोग प्यार का इज़हार कम ही करते देखे गए है। जिससे कई बार सामने वाला इन्हें गलत भी समझ बैठता है। उन्हें लगने लगता है, इसे मुझसे प्रेम ही नही है। संतान से वैचारिक मतभेद भी इसी वजह से होता देखा गया है।
मूलांक 1 वालों की आर्थिक स्थिति (Economic Status of Moolank 9)
मूलांक वाले जातक की आर्थिक स्थिति सामान्यतः अच्छी होती हैं। इन्हें धन की कमी नहीं रहती। अगर कभी धन की कमी हो भी जाये तो इनकी प्रतिष्ठा औऱ छवि के कारण इन्हें धन देने वाले भी बहुत लोग मिल जाते है।
ऐसे व्यक्ति अपने को दूसरे से बेहतर ओर बड़ा दिखाने के लिए अच्छे कपडे, महंगी गाड़ी आदि का इस्तेमाल करते है। शान-शौकत पर धन खर्च करने में बिल्कुल संकोच नहीं करते।
मूलांक 1 वालो का स्वास्थ्य (Health and Diseases)
सामान्यतः मूलांक 1 वाले स्वस्थ रहते है। चूंकि मूलांक 1 का संबंध सूर्य ग्रह है, अतः जातक को नेत्र रोग, ब्लड प्रेसर, हृदघात जैसी बीमारी से सावधान रहना चाहिए। नियमित व्यायाम और दिनचर्या का पालन करें। अधिक तेल मसाले के सेवन से भी परहेज करना चाहिए।
मूलांक 1 के लिए 2022 कैसा रहेगा (Mulank-1 2022 Prediction in Hindi)
Love Prediction: वर्ष 2022 का जोड़ 6 है, जिसका स्वामी शुक्र है। इस वर्ष आपकी लव लाइफ बहुत ही बढ़िया रहने वाली है। आपसी संबंध मजबूत होंगे और उनके दिल में आपके लिए जगह बनेगी। विवाहित लोगों का दांपत्य जीवन काफी हद तक अनुकूल रहेगा और यदि अगर आप कुवारे है तो शादी होने की भी सम्भावना है।
Wealth Prediction: यह वर्ष मूलांक एक वालों के लिए आर्थिक मामलों को लेकर थोड़ा मध्यम रहेगा इस वर्ष व्यय अधिक होने की सम्भावना है। यदि आप नौकरी करते हैं तो यह वर्ष मेहनत से भरा रहेगा लेकिन यह मेहनत आपके आने वाले समय में बहुत काम आएगी और भविष्य में आपकी स्थिति मजबूत होगी। फलस्वरूप वर्ष के अंतिम दिनों में आपके पास अच्छा बैंक बैलेंस होगा।
यदि आप व्यापारी वर्ग से संबंधित हैं तो आपको वर्ष के शुरुआत के दौरान बिजनेस पार्टनर से झगड़ा अथवा बिजनेस में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है लेकिन वर्ष का मध्य आते आते सब अनुकूल होने लगेगा।
Study Prediction: 2022 अंक ज्योतिष राशिफल के अनुसार, छात्रों को पढ़ाई के लिए उतार चढाव भरा रहेगा। जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें उनकी मेहनत के स्वरूप परिणाम प्राप्त नहीं होंगे। यह वर्ष उन छात्रों के लिए फलदायी होने वाला है जिनकी उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने की योजना है।
Health Prediction: इस वर्ष आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है। विशेष रूप से अपनी आंखों से संबंधित समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
शुभ महीना, दिन तथा दिनांक (Favourable Month, Day and Date)
यदि आप नवीन कार्य की शुरुवात किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख को और 21 मार्च से 19 अप्रैल के मध्य करेंगे तो सफलता की सम्भवना अधिक रहेगी।
आपके लिए रविवार और सोमवार सबसे सौभाग्यवर्द्धक दिन हैं, किसी भी शुभ या नए कार्य के लिए यह समय उपयुक्त है।
- शुभ महीना – 21 मार्च से 19 अप्रैल
- दिन – सोमवार, रविवार
- शुभ दिनांक – 1, 2, 3 तथा 9 मूलांक वाली तिथियां।
मूलांक 1 सावधानी और उपाय (Ramedical steps of Ruling Number 1)
- सूर्य की उपासना, आदित्य हृदयस्त्रोत का पाठ करें। आर्थिक समृद्धि तथा मान संम्मान व यश की प्राप्ति होगी।
- सूर्य यंत्र की स्थापना और सूर्य देव को जल चढ़ाएं।
- रविवार की नमक का सेवन न करे।
- व्यर्थ के दिखावे से बचे।
- चुगली, जुआ, सट्टा आदि से बचें।
अन्य मूलांक का भविष्य जानने के लिए क्लिक करें