मूलांक 7 | Numerology
मूलांक 7 (Birth Date 7,16,25)
मूलांक (Mulanak) को अंग्रेजी में रूलिंग नंबर (Ruling Number) कहते है। इसे रुट नंबर (Root Number), भाग्य नंबर (Fate Number), रेडिक्स (Redix Number) आदि नामों से भी जाना जाता है।
“मूलांक व्यक्ति के जन्म तारीख का योग होता है” अर्थात जिस तारीख को आपका जन्म हुआ होगा उस तारीख का जोड़ या योग ही उस व्यक्ति का मूलांक होता है। मूलांक को प्राप्त करके अंक शास्त्र द्वारा मनुष्य के स्वभाव एवं उसकी विशेषताओं के बारे में काफ़ी कुछ पता लगा सकता है।
मूलांक 7 भविष्यकथन 2021 (Ruling number- 7 Prediction 2021)
- स्वामी ग्रह:- केतू
- जन्म दिनांक:- 7, 16, 25
जिन व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 7, 16, या 25 तारीख को हुआ हो, उनका मूलांक 7 होता है। क्योंकि उनके जन्म तारीखों का योग 7 होता है- (7=7, 16=1+7=7, 25=2+5=7। यदि आपका या आपके किसी जानने वाले का जन्म किसी भी माह की 7.16 या 25 तारीख को हुआ है। तो आपको यह लेख जरूर पढ़ना चाहिए..
मूलांक 7 चारित्रिक विशेषता (Individual Characteristics of Ruling number 7)
7 मूलांक वाले जातक ठण्डे मिजाज वाले, संतोषी, सहिष्णु, सौम्य व कल्पनाप्रिय व्यक्ति होते हैं। आप किसी भी बात की बाल की खाल निकालने में माहिर हैं, आप प्रत्येक बात की गहराई में जाते हैं। आपको नवीन स्थानों जाने घूमने का भी शौक है।
आप कभी-कभी दुस्साहसी बनकर बड़े से-बड़े जोखिम उठाने को तैयार हो जाते हैं। अगर आपका जन्म 21 जून से 27 जुलाई के 7, 16 या 25 तारीख को पैदा हुए है तो आप पर केतु का विशेष प्रभाव रहता है।
मित्र और पारिवारिक जीवन (Friends and Family Life)
मूलांक 7 वालों का परिवार जन के साथ अच्छा व्यवहार रहता है। आप अपने भाई-बंधु के लिए हर संभव प्रयास करने को तैयार रहते है। माता पिता के साथ वैचारिक मतभेद हो सकता है। आपके मित्रता प्रायः बुद्धि-जीवियो से होती हैं।
मूलांक 7 प्रेम संबध और वैवाहिक जीवन (Mulank 7 Love and Marriage life)
यदि विवाह या प्रेम संबंधों की बात की जाय इस अंक से प्रभावित जातक के प्रेम प्रेम सम्बन्ध अधिक स्थायी नहीं रहते शायद इनकी गंभीर प्रकृति इसमें आड़े आती है। ये प्रेम का दिखावा तो नहीं करते लेकिन इनके भीतर प्रेम खूब होता है। इनका वैवाहिक जीवन प्रायः सुखी रहता हैं। मूलांक 7 वाली कुछ स्त्रियां विवाह करने से बचना चाहती हैं।
मूलांक 7 वालों की आर्थिक स्थिति (Economic Status of Moolank 7)
आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य होती है। आप अपने परिश्रम के बल पर धन अर्जित करते है। वैसे तो आप खर्च में नियंत्रण रखते है। मगर आप कई बार दान पुण्य आदि में काफी धन खर्च कर देते हैं। आप मोक्ष प्राप्त करने के लिए कुछ भी खर्च करने के लिए तैयार रहते है।
मूलांक 7 वालो का स्वास्थ्य (Health of Mulank 7)
आपकी त्वचा कोमल है और शारीरिक ढांचा जालीय होने के कारण पसीना ज्यादा आता है अत: आपको सूती वस्त्र पहना चाहिए। आपको गुप्त स्थानों के रोग, फेफड़े में खराबी औऱ श्वास की तकलीफ हो सकती है। आपको धूम्रपान नही करना चाहिए।
यद्यपि परोपकारिता आपका मौलिक गुण है तथापि अति भावुकता आपके लिए घातक है।
मूलांक 7 शिक्षा और व्यवसाय (Education & Profession of Ruling Number 7)
अंक 7 के जातक सामान्यतः अच्छी शिक्षा अर्जित करते है। हालांकि कुछ परीक्षाओं में इन्हें असफ़लता भी मिलती हैं लेकिन इनकी खोजी प्रवृत्ति इन्हें सफलता दिलाती है।
मूलांक 7 के व्यक्तियों का झुकाव रहस्यमय एवं गूढ़ विद्याओं की ओर रहता है यह अतिन्द्रिय संपन्न होते हैं इस कारण जो आम आदमी नहीं जान पाते उन बातों को सात मूलांक वाला सहजता के साथ जान लेता है ऐसे जातक प्राय: अच्छे ज्योतिष भी हो सकते हैं.
लेखक, ज्योतिषी, तैराकी, अभिनय, फिल्म व्यवसाय, वायु सेवा, पर्यटन, ड्राइवर, पत्रकारिता, संपादन, रबर, टायर, ट्यूब, प्लास्टिक वर्क, जासूसी, तरल पदार्थों का क्रय-विक्रय, मार्केटिंग, कूटनीतिक कार्य, नियंत्रक, भूमिगत पदार्थों का व्यवसाय एवं ट्रांसमीटर, रेडियो, अनुवादक आदि के कार्य आपके लिए शुभ है।
मूलांक 7 के लिए 2021 कैसा रहेगा (Moolak-7 Prediction 2021 in Hindi)
आपका मूलांक 7 (केतु) ओर 2021 (बुध) का वर्ष है। अर्थात बुध-केतु का संयोग हो रहा है। फलस्वरूप आपके लिए यह वर्ष उन्नतिशील रहेगा, आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी।
प्रेम के मामले में साल का शुरुवात थोड़ा तनावपूर्ण रह सकता है। लेकिन जैसे-जैसे वर्ष आगे बढ़ेगा, आप के रिश्ते में प्रेम की बढ़ोतरी होगी और रिश्ता मजबूत होगा।
बिज़नेस करने वालों को इस वर्ष अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे और आप आर्थिक रूप से भी उन्नति प्राप्त करेंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई के मामले में लापरवाही बरतना नुकसानदायक हो सकता है।
शुभ वर्ष, महीना, दिन तथा दिनांक (Good Year, Month, Day and Date)
नेपच्यून (केतु) 21 जून से 25 जुलाई तक पाश्चात्य मत से, सूर्य कर्क राशि में रहता है तथा 16 जुलाई से 16 अगस्त तक, भारतीय मत से सूर्य कर्क राशि में रहता है। इस समय जल तत्व की वृद्धि होती है। अत: उपयुक्त समय मूलांक सात के लिए कोई भी नया कार्य या महत्वपूर्ण कार्य करने हेतु अधिक उपयुक्त रहता है।
रविवार व सोमवार को यदि ये कोई भी कार्य करते है, तो इनके लिए शुभ होता है। हल्का नीला, हल्का पीला, सफेद व हरा रंग इनके लिए शुभ फलों को देने वाला होता है।
- शुभ महीना – जुलाई, अगस्त
- शुभ दिन – रविवार, सोमवार
- शुभ दिनांक – 7, 16 तथा 25
- शुभ रंग – हल्का पीला
सावधानी और उपाय (Ramedical steps of Ruling Number 7)
- केतु ग्रह की उपासना करें।
- “ॐ गं गणपतये नमः” मन्त्र का जप करेें
- भावुकता पर नियंत्रण रखें।
- अनावश्यक विवाद न करें।
अन्य मूलांक का भविष्य जानने के लिए क्लिक करें
Tags:- Moolank 7 in numerology, mulank 7 Prediction 2021 in hindi,