TMDHosting Review
TMDHosting…
जो नए ब्लॉगर अपना खुदका website या blog बनाना चाहते है। वह अक्सर Hosting company के चुनाव को लेकर Confuse रहते है। कई बार गलत होस्टिंग का चुनाव कर लेने से उन्हे कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। अगर आप भी होस्टिंग कंपनी के चुनाव को लेकर असमंजस में है तो आप सही post read कर रहे है। तो चलिए शुरू करते है-
Why chose TMD Hosting?
TMDHosting की स्थापना वर्ष 2007 में हुई थी और इसके विश्व भर में 7 से अधिक Data centers है। जो SSAE-16 standard द्वारा certified है। TMD Hosting के अपने solid client है। यह अन्य होस्टिंग company की तरह advertise नहीं करते, इसलिए Tmd hosting के बारे आपको ज्यादा लेख नहीं मिलेगा। लेकिन जो होस्टिंग का टेक्निकल नॉलेज रखते है, वह इसके नाम और काम दोनों जानते है।
Quick facts about TMD Hosting:-
- Cheap and best
- Unlimited disk space
- Unlimited bandwidth
- Free domain and Migration
- Free business email
- 99.99% uptime
- Unlimited Free SSL certificate
- One click Installetion
- Easy c panel
- Servers run on SSD technology
- Spam protection by SpamExperts
- Free daily backups and free restoration
- 24/7 customer service
- 60 day money back guarantee
अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा। क्या अन्य कंपनी भी इतनी सुविधा देती है? तो इसका उत्तर नहीं है।
What’s good about TMD Hosting
#Free Domain And Migration
TMDHosting के साथ domain फ्री मिलता है। इसका मतलब यह हुआ, कि आपके domain खरीदने के पैसे बच जाएंगे। इसके अलावा tmd hosting में Migration भी फ्री है। यानि आप कभी किसी और होस्टिंग कंपनी में जाना चाहते है तो आपसे कोई अतिरिक्त शुक्ल नही लिया जाएगा।
# Very Affordable
TMDHosting company कम मूल्य में बहतर सुविधा देती है, इसका स्टार्टिंग plane 1$ / mounth से भी कम मूल्य से प्रारम्भ होता है। इसलिए newbie bloggers के लिए tmd hosting का चुनाव फायदेमंद रहता है। जिसे आप अपने जरूरत के हिसाब से बाद में कभी भी बदल सकते है।
#60 Day Money Back Guarantee
अधिकांश Web hosting companies 30 दिन का money back guarantee देती है वही दूसरी तरफ TMDHosting 60 दिन का money back guarantee की सुविधा देता है। अगर आप TMD Hosting की सेवा से संतुष्ट नहीं होते है, तो 60 दिन के अंदर 100 % रिफ़ंड वापस ले सकते है।
# Customer Support
Hosting में customer support का अपना महत्व है, क्योंकि किसी भी प्रकार की समस्या में 1 मिनट की भी देरी आपके साइट पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है। TMDHosting का Customer Support अन्य कंपनी से कही अधिक बेहतर है। यह 24/7 phone, email और live chat की सुविधा देता है। इसका response time अधिकतम 15 मिनट है, जो लाजवाब है। नए ब्लॉगर के लिए कस्टमर सपोर्ट बहुत महत्व रखता है।
TmdHosting review, products and services
TMDHosting , hosting की लगभग सभी प्रकार की सुविधा देता है वो भी किफ़ायती मूल्यों के साथ।
- Shared Web Hosting (Low budge new blogger)
- WordPress Hosting
- Cloud hosting (Recommended)
- Vps hosting
- Dedicated hosting
- Reseller hosting
Who Is TMD Hosting best for?
चूंकि TMD होस्टिंग के बहुत सारे packages उपलब्ध करवाता है, इसलिए यह सबके लिए उपयोगी है। चाहे आपका Personal blog हो या High Traffic Website. इसलिए आप निसंकोच अपने बजट और उपयोग अनुसार TmdHositng प्लान का चुनाव कर सकते है। जिसे आप जरूरत पड़ने पर कभी भी Upgrade कर सकते है।
Tmdhosting Discount coupon (Promo code)
अगर आप Tmd Hosting promo code का इस्तमाल करते है तो आपको 7-25% तक का Discount मिलेगा। Promo code की जगह आपको hemant लिखना होगा। पेमेंट करने से पहले यह अवश्य सुनिश्चित कर लें, कि आपको डिस्काउंट मिला है या नही।