Vaikunta Perumal Temple: श्री बैकुंठ पेरूमल स्वामी मंदिर
बैकुंठ पेरुमल मंदिर (Vaikunta Perumal Temple) तमिलनाडु राज्य के कांचीपुरम शहर में स्थित भगवान विष्णु को समर्पित है। यह मंदिर नव तिरुपतियों’ (भगवान विष्णु को समर्पित 9 मंदिर) में से एक है।
श्री बैकुंठ पेरूमल स्वामी मंदिर (Vaikunta Perumal Temple)
भगवान विष्णु को समर्पित इस मंदिर का निर्माण 7वीं शताब्दी में पल्लव राजा नंदीवर्मन पल्लवमल्ला ने करवाया था। मंदिर की दीवारों पर पल्लव और चालुक्यों के युद्धों के आकर्षक दृश्य देखने लायक हैं। यहां भगवान विष्णु को बैठे, खड़े और आराम करती मुद्रा की मूर्तियों में देखा जा सकता है।
मंदिर का 1000 स्तम्भों वाला विशाल हॉल भी एक आकर्षण है जिसके सभी स्तम्भों पर अद्भुत नक्काशी द्वारा उकेरी गई तस्वीरें पर्यटकों को बेहद लुभाती हैं।