Hindu Beliefs: सोए व्यक्ति को क्यों नहीं लांघना चाहिए?
Hindu Tradition: हिंदू मान्यताओं के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति सोया या लेटा हो तो उसे लांघना नहीं चाहिए। कहा जाता है कि सो रहे व्यक्ति को लांघना शुभ नहीं होता है।
हिंदू धर्म में कई तरह की मान्यताएं प्रचलित हैं। ऐसे कई कार्य हैं जिन्हें शुभ-अशुभ संकेत से जोड़ कर देखा जाता है। इसके अलावा अनेक नियम भी बताए गए हैं, ये नियम बचपन से हमें सिखाए जाते हैं। उन्हीं नियमों में से एक नियम ये भी है कि अगर कोई व्यक्ति सोया या लेटा हो तो उसे लांघना नहीं चाहिए। कहा जाता है कि सो रहे व्यक्ति को लांघना शुभ नहीं होता है। चलिए जानते हैं कि आखिर सो रहे व्यक्ति को क्यों नहीं लांघना चाहिए…
महाभारत के प्रसंग के अनुसार, एक बार भीम युद्ध के लिए जा रहे थे, तो हनुमान जी ने भीम का रस्ता रोकने के लिए एक वृद्ध वानर के रूप में मार्ग पर लेट गए। उनकी पूंछ ने पूरे मार्ग को बाधित किया हुआ था। वहीं जब भीम उस मार्ग से गुजरे तो उन्होंने पूंछ को लांघा नहीं, बल्कि हनुमानजी से पूंछ हटाने के लिए कहा।
लेकिन भगवान हनुमान ने दुर्बलतावश पूंछ हटाने से इंकार कर दिया और पूंछ लांघकर चले जाने को कहा। लेकिन भीम ने ऐसा नहीं किया। भीम ने कहा कि इस संसार के सभी प्राणियों में ईश्वर का अंश विद्यमान है, ऐसे में किसी प्राणी को लांघना परमात्मा का अनादर करने जैसा है।
इसलिए भीम ने हनुमानजी की पूंछ को लांघा नहीं बल्कि स्वयं ही पूंछ हटाने लगे। जब अपनी पूर शक्ति लगाने के बाद भी भीम हनुमानजी की पूंछ को हिला भी नहीं पाए तो उन्हें समझ आ गया कि ये कोई साधारण वानर नहीं है। इसके बाद हनुमानजी ने भीम को अपना परिचय दिया और विशाल रूप भी दिखाया। साथ ही हनुमानजी ने युद्ध में विजय पाने का आर्शीवाद भी भीम को दिया।
इसलिए किसी सोए व्यक्ति को लांघा नहीं जाता कहा जाता है कि भीम ने भगवान हनुमान को न लांघने के पीछे जो वजह बताई थी, उसी को ध्यान में रखते हुए हमारे पूर्वजों ने भी नियम बनाएं ताकि कोई व्यक्ति किसी सोते या लेटे हुए व्यक्ति को लांघकर ईश्वर का अपमान न करें।
Search Key: Hindu manyta ka vaigyanik Aadhar