भगवान शिव को क्यों नहीं चढ़ाते हैं हल्दी?
Offering Turmeric On Shivling: हिन्दू धर्म में सभी देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के विशिष्ट तरीकों का वर्णन मिलता हैं। कुछ ऐसी सामग्रियां और विधियां होती हैं जो विशिष्ट आराध्य देव को बहुत पसंद होती हैं, लेकिन कुछ ऐसी सामग्रियां भी होती हैं जिनका प्रयोग करना उलटा परिणाम दे सकता है।
भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होने वाले है। तो क्रोध के कारण बहुत जल्दी रौद्र रूप भी धारण कर लेते हैं। भगवान शिव को बेलपत्र और भांग धतूरे का चढ़ावा बेहद पसंद है, पर कुछ ऐसी सामग्रियां है जिनका प्रयोग शिव पूजन में निषेध है। शिव पुराण के अनुसार भगवान शिव को तुलसी, हल्दी, सिंदूर और केतकी का पुष्प नही चढ़ाना चाहिए।
शिवलिंग पर हल्दी क्यों नहीं चढ़ाएं? (Why we should not offer turmeric to lord Shiva)
शिवलिंग एक दैवीय शक्ति है, जो हमारी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती है। शिवलिंग को शिवजी का ही साक्षात रूप माना गया है। विधि-विधान से शिवलिंग का पूजन करने से शिवजी प्रसन्न होते हैं और साथ ही सभी देवी-देवताओं की कृपा भी प्राप्त होती है।
सामान्यत: देवी-देवताओं के विधिवत पूजन आदि कार्यों में बहुत सी सामग्रियां शामिल की जाती हैं। इन सामग्रियों में हल्दी भी शामिल की जाती है। हल्दी एक औषधि भी है और हम इसका प्रयोग सौंदर्य प्रसाधन में भी किया जाता हैं।
धार्मिक कार्यों में भी हल्दी का महत्वपूर्ण स्थान है। कई पूजन कार्य हल्दी के बिना पूर्ण नहीं माने जाते। पूजन में हल्दी गंध और औषधि के रूप में प्रयोग की जाती है। हल्दी शिवजी के अतिरिक्त सभी देवी-देवताओं को अर्पित की जाती है। हल्दी का स्त्री सौंदर्य प्रसाधन में मुख्य रूप से उपयोग किया जाता है।
- शिव पूजन में ध्यान रखने योग्य बातें
- जानें, भगवान् शिव को क्यों प्रिय है बेलपत्र?
- शिवलिंग से जुडी ये बाते नही जानते होंगे आप
शास्त्रों के अनुसार शिवलिंग पुरुषत्व का प्रतीक है, इसी वजह से महादेव को हल्दी इसीलिए नहीं चढ़ाई जाती है।जलाधारी पर चढ़ाते हैं हल्दीशिवलिंग पर हल्दी नहीं चढ़ाना चाहिए परंतु जलाधारी पर चढ़ाई जानी चाहिए। शिवलिंग दो भागों से मिलकर बनी होती है। एक भाग शिवजी का प्रतीक है और दूसरा हिस्सा माता पार्वती का।
शिवलिंग चूंकि पुरुषत्व का प्रतिनिधित्व करता है अत: इस पर हल्दी नहीं चढ़ाई जाती है। हल्दी स्त्री सौंदर्य प्रसाधन की सामग्री है और जलाधारी मां पार्वती से संबंधित है अत: इस पर हल्दी जाती है।
Search key: Offering Turmeric On Shivling, why turmeric is not offered to shivling, Shiv ji ko Haldi chadhana chahiye ki nahin, Shivaling par haldee chadhaane se kya hota hai? Why we should not offer turmeric to lord Shiva in Hindi